जालंधर, ENS: थाना डिवीजन नंबर 3 के अंतर्गत आते रस्ता मोहल्ला में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। मृतक की पहचान राजा कुमार के रूप में हुई है। मामले की जानकारी के अनुसार व्यक्ति के जीजा ने बताया है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस मौके पर जब थाना 3 के एएसआई सुखदेव सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि परिवार के बयानों के अनुसार मृतक कुछ समय जलंधर में रहता था और कुछ समय बिहार में रहता था और शराब पीने का आदी था। मृतक मानसिक रूप से ठीक न होने के कारण उसने आत्महत्या कर ली है। पुलिस का कहना है कि पारिवार के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिवार की तरफ से किसी पर कोई हत्या करने का शक नहीं है।