जालंधर, ENS: पठानकोट चौक के पास के पास स्थित न्यू गोबिंदर नगर में Golden Tulip के बाहर सड़क हादसा हो गया। जहां ट्रक चालक व्यक्ति को कुचलकर मौके से फरार हो गया। इस घटना में व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 73 वर्षीय तनिषा पुत्र राजा शाह, निवासी बिहार के रूप में हुई है। मृतक तनिषा यहां गुज्जा पीर रोड़ पर स्थित गोबिंदर नगर में रह रहा था।

लोगों के अनुसार चालक ट्रक नंबर pb 08 ch 9496 में सवार होकर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है। वहीं घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पुलिस का कहना हैकि परिजनों के बयानों के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।