जालंधर, ENS: लम्मा पिंड चौक के पास तेल के टैंकर की चपेट में आने से साईकिल सवार की मौत हो गई। साइकिल सवार से कोई पहचान पत्र न मिलने के कारण शव की पहचान नहीं हो सकी। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ ने हादसे की सूचना थाना रामामंडी की पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए 72 घंटों के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।
तेल टैंकर की चपे-ट में आने से व्यक्ति की मौ*त #news #video #accident #virel #uppdate #news #ARRahman #kuldeepyadav #MGRamachandran pic.twitter.com/hYkWYNoJ1d
— Encounter India (@Encounter_India) January 17, 2026
मिली जानकारी के अनुसार तेल टैंकर चालक अजनाला अमृतसर का रहने वाला सतनाम सिंह सुची पिंड डिपो से तेल लेकर नूरमहल की ओर जा रहा था, जब वह लम्मा पिंड चौक के पास पहुंचा तो वहां से निकल रहा साइकिल सवार टैंकर की चपेट में आ गया। टैंकर की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने थाना मंडी की पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना रामामंडी के जांच अधिकारी एएसआइ बलकरण सिंह को मृतक के पास से कोई पहचान पत्र न मिलने के कारण उन्होंने शव को 72 घंटों के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया। पुलिस ने ट्रक व चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।