जालंधर, ENS: बसंत का त्यौहार नजदीक आते ही चाईना डोर का बिक्री का खेल शुरू हो जाता है। हालांकि हर साल की त्यौहार की तरह इस बार भी चाईना डोर के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है, लेकिन पंजाब सरकार द्वारा घातक डोर पर प्रतिंबध लगने के इतने साल बीत जाने के बावजूद इस घातक डोर का अंत अभी तक नहीं हुआ। यही कारण हैकि हर साल चाईना की चपेट में आने से कई लोगों और जानवरों की मौत हो जाती है।
Jalandhar News: चाईना डोर की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत #Rajinikanth #Jalandhar #News #Arrest pic.twitter.com/EbHSjPnBMC
— Encounter India (@Encounter_India) January 13, 2025
वहीं 2 दिन पहले आदमपुर का व्यक्ति चाईना डोर की चपेट में आ गया था और उसकी गर्दन की नस कट गई थी। लेकिन चंडीगढ़ पीजीआई में उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय युवक हरप्रीत सिंह की आज चंडीगढ़ में मौत हो गई।
बता दें कि 2 दिन पहले जब हरप्रीत अपनी मोटरसाइकिल से आदमपुर से वापस अपने गांव सरोबाद जा रहा था तो अचानक सड़क पर इस युवक की गर्दन पर चाईना डोर लगने से गहरा घाव हो गया, जिससे यह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। व्यक्ति को आदमपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया, जहां युवक जिंदगी की जंग हार गया।