जालंधर, ENS: थाना 1 के अधीन आती फ्रेंड्स कालोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति ने जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान 54 वर्षीय विद्या भूषण निवासी फ्रेंड्स कालोनी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या की। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना 1 की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।
मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मृतक विद्या भूषण लंबे समय से डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रहा था। इसी कारण उसने यह कदम उठाया। मृतक की पत्नी के बयानों के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।