जालंधर, ENS: न्यू संतोखपुरा गुरु रविदास गुरुद्वारा 9 नंबर गली में स्थित दीवाली की रात व्यक्ति को रिश्तेदार त्यौहार के दिन मस्ती करने के लिए ले गए। जहां 7 हमलावारों ने मिलकर व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर मौके से फरार हो गए। घायल व्यक्ति के सिर पर गहरी चोट आने के बाद परिजन उपचार के लिए उसे रूबी अस्पताल ले गए। जहां आज उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई।
व्यक्ति के सि/र पर प*त्थर और स*रिये से किया हम/ला, हुई मौ/त, देखें CCTV#PunjabNews #MurderCase #CCTVFootage #CrimeNews #BrutalAttack #ViralVideo #LawAndOrder #PunjabPolice #BreakingNews #SeeVideo pic.twitter.com/iQgKiVvxCh
— Encounter India (@Encounter_India) November 6, 2025
मृतक की पहचान 49 वर्षीय बिरजू राम के रूप में हुई है। मृतक के बेटे ने कहा कि दीवाली की रात उसके घर पर मम्मी की बुआ के 4 लड़के आए थे। जो उसे खाने पीने के बहाने घर से ले गए। मृतक के बेटे ने कहाकि उसके पिता शराब का सेवन नहीं करते थे, लेकिन फिर भी उसे अहाते पर जबरदस्ती रिश्तेदार कृष्णा, लक्ष्मण, बबलू और प्रेम ने शराब पिलाई। जिसके बाद दीवाली की रात पिता 11.50 बजे सड़क पर टहल रहे थे।
इस दौरान ऑटो में सवार होकर सन्नी, मनी और प्रदीप आए। जहां तीनों की बिरजू राम के साथ किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। जिसके बाद सन्नी और मनी ने 10 किलों के वजन के पत्थर से बिरजू राम के सिर पर हमला किया। वहीं प्रदीप ने सरिये से हमला कर दिया। इस घटना के दौरान कृष्णा, लक्ष्मण, बबलू और प्रेम वहीं पर मौजूद थे। घटना को अंजाम देने के बाद सातों लोग मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने कहा कि इस घटना के बाद उन्होेंने थाना 8 की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।
जहां थाना 8 के एएसआई जगदीश ने 28 अक्टूबर को एफआईआ दर्ज की। वहीं आज अस्पताल में उपचार के दौरान बिरजू राम की मौत हो गई। मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता के सिर पर गहरी चोटे आने से सिर की हड्डी टूट गई। जहां डॉक्टरों द्वारा पिता के सिर का ऑपरेशन किया गया। लेकिन आज बिरजू राम की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाए है कि पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है और ना ही पुलिस उनकी बात सुन रही है। जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने प्रशासन ने इंसाफ की गुहार लगाई है।