जालंधर: नगर निगम की ओर से शहर को साफ सुथरा बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन स्मार्ट सिटी बनाने वाले शहर की सड़कों की हालत आज भी खस्ता है। दरअसल, शहर में कई बार सड़क धंसने की घटनाएं सामने आ चुकी है। लेकिन प्रशासन द्वारा इसे गंभीरता से नहीं दिया गया। जिसका कारण यह है कि अब एक और सड़क धंसने की घटना सामने आ गई।
गनीमत यह रही कि इस घटना में बड़ा हादसा होने से टल गया। मिट्ठापुर रोड पर सड़क अचानक धंसने से सीमेंट से लदा एक ट्रक पलटते-पलटते बच गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थानीय लोगों का अनुमान है कि सड़क के नीचे सीवरेज सिस्टम या रोड गली का चैंबर होने के कारण यह हादसा हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक के पलटने से जानलेवा हादसा हो सकता था, बल्कि आसपास की बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंच सकता था। स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से ट्रक से सामान उतारकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल, निगम प्रशासन की ओर से सड़क की मरम्मत और जांच शुरू कर दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।