जालंधर, ENS: रामामंडी फ्लाईओवर से आगे मैरिटन होटल के पास देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे बाइक सवार 2 छात्रों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान दिव्यांश के रूप में हुई है, जबकि घायल छात्र की पहचान सौरव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दिव्यांश की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं सौरव का इलाज जोहल अस्पताल में चल रहा है।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन बीच सड़क में खड़ा कर मौके से फरार हो गया, लेकिन लोगों ने उसके साथ मौजूद कंडक्टर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अस्पताल में मौजूद छात्रों के दोस्तों ने बताया कि सौरव और दिव्यांश बाइक पर सवार होकर देवी तालाब मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे। रास्ते में ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए।
इलाज के दौरान दिव्यांश ने दम तोड़ दिया, जबकि सौरव के सिर और पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं। सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई अवतार सिंह ने बताया कि उन्हें रात करीब 9 बजे कंट्रोल रूम से हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहन को साइड करवाया गया और ट्रैफिक को बहाल करवाया। वहीं थाना कैंट के जांच अधिकारी एएसआई रजिंदर पाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।