जालंधर, ENS: लांबड़ा से नकोदर रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस घटना की दिल दहलाने वाली सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक्टिवा पर सवार 4 युवकों की खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
Jalandhar News: सड़क हादसे की Live वीडियो आई सामने, 2 की मौत, 2 अन्य घायल
news : https://t.co/iyrLgEyd4m #Jalandhar #RoadAccident #BreakingNews #PunjabNews #ViralVideo pic.twitter.com/oIoJbNMhyy— Encounter India (@Encounter_India) March 27, 2025
वहीं 2 अन्य युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि घटना में 4 लोग घायल हुए थे, जिसमें 2 की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोगों को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक्टिवा पर सवार 4 युवक जा रहे थे। इस दौरान ट्रक से टक्कर होने के चलते 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 अन्य नौजवान घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।