जालंधर, ENS: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं देर रात 9.10 बजे पर शहर में कुछ समय के लिए ब्लैक आउट हुआ। इस दौरान शहर में कुछ जगहों पर आज फिर लापरवाही देखने को मिली। हालांकि आज ही डीसी हिमांशु अग्रवाल और मेयर विनीत धीर ने लापरवाही करने वालों को सख्त हिदायतें जारी की थी।
देर रात अधिकतर एरिया में ब्लैकआउट पाया गया, जबकि कुछ जगहों पर लाइट नहीं गई। इस दौरान मिलाप चौक की एक वीडियो सामने आई है। जिसमें आसपास ब्लैकआउट दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर शराब का ठेका खुला दिखा और लाइट ऑन पाई गई। वीडियों में व्यक्ति द्वारा शराब ठेके खुले होने के बारे में ठेके के कर्मी से पूछा जा रहा है कि इमरजेंसी सेवाओं के अलावा सब दुकानें बंद है तो ऐसे में ठेका खुला हुआ है, इस बारे में क्या कहना चाहते है।
लेकिन ठेका कर्मी कुछ भी कहने से गुरेज करता हुआ ठेके के अंदर चला गया। जिसके बाद उससे पूछा गया कि आपके यहां इमरजेंसी लाइट ऑन की परमिशन है तो कैमरे से ठेका कर्मी बचता हुआ दिखाई दिया। ऐसे में अब देखना यह होगा कि सुबह प्रशासन द्वारा देर रात तक ठेका खुलने और लाइट जलने की जांच करने के बाद क्या कार्रवाई की जाती है।