जालंधर, ENS: फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज़ पर भार्गव कैंप में लूट की घटना सामने आई है। जहां नकली पुलिस कर्मी बनकर जुआरियों से लाखों रुपए लूट लिए गए। हैरानी की बात यह है कि पुलिस सिर्फ ऑनलाइन चालान काटकर अपनी पीठ थपथपाने लगी हुई है। जबकि शहर में जुआरियों द्वारा पहले सरेआम जुआ खेला जाता है। फिर स्पेशल 26 की तर्ज पर नकली पुलिस कर्मी आते है और जुआरियों को पकड़कर उनसे लाखों रुपए लूटकर फरार हो जाते है। ऐसा ही एक मामला थाना भार्गव कैंप के अधीन आते करतार नगर से सामने आया है।
जहां दिवाली वाली रात खुद को फर्जी पुलिस और सीआईए स्टाफ बताकर कुछ लोगों ने जुआ खेल रहे युवकों से 3 लाख रुपए और मोबाइल लूट लिए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। अड्डे पर एक पुलिस अधिकारी के गनमैन के साथ आए युवकों ने खुद को सीआईए स्टाफ का मुलाजिम बताया और जुआ खेल रहे कुछ युवकों को उठाकर गाड़ी में बिठा लिया। कुछ दूर जाने पर युवकों से जुए के 3 लाख रुपए और मोबाइल फोन छीन लिए और उन्हें वहीं उतार दिया। जब इस मामले की कंट्रोल रूम पर शिकायत पहुंची तो थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए।
इस संबंध में थाना भार्गव कैंप के प्रभारी इंस्पेक्टर मोहन सिंह ने बताया कि दिवाली की रात पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना आई थी कि मॉडल हाउस के करतार नगर में घुल्ले की चक्की के निकट स्थित एक घर में जुआ चल रहा है। इसी दौरान हाथ में पिस्तौल लेकर एक वर्दी धारी पुलिसकर्मी तथा सादी वर्दी में तैनात आधा दर्जन के करीब पुलिसकर्मी जुए के अड्डे पर रेड करने पहुंच गए। मामले की जांच सीसीटीवी के आधार पर की जा रही है।