हर तरफ गंदगी और मच्छरों की भरमार
जालंधरः शहर का मशहूर लैदर कांप्लेक्स इन दिनों अपनी बदकिस्तम पर रो रहा है। जहां कि हालात इतनीय दयनीय हो चुकी है कि कोई यहां आने को तैयार नहीं है। लैदर कांप्लेक्स में हर तरफ गंदगी छाई हुई है। हर तरफ गंदा पानी, बदबू और मच्छरों की भरमार है। जिससे वहां काम करने वाले लोगों और फैक्टरी मालिकों में बीमारी फैलने का भय बना हुआ है।
फैक्टरी मालिक जनक राज महाजन ने बताया कि पिछले एक साल से पूरे लैदर कांप्लेक्स में गंदे पानी की समस्या आ रही है। कई बार शिकायत करने बावजूद समस्या का कोई हल नहीं हो पा रहा है। गंदे पानी कि समस्या के चलते कोई भी ग्राहक या बड़ी पार्टी यहां आने को तैयार नहीं है। जिससे उनका बिजनेस काफी प्रभावित हो रहा है। वहीं बात करें लेबर की वह भी काफी परेशान हो रही है। अब तो हालात इतने बदतर हो चुके है कि सीवरेज का गंदा पानी चारों और फैल चुका है। पिछले दिनों हुई बारिश से हालात और बिगड़ चुके है।
फैक्टरी के आसपास गंदा पानी खड़ा होने से लेबर को आने-जाने के काफी दिक्कत हो रही है। हर तरफ काई गंदगी की बरमार है। जहां मच्छर मंडरा रहे है। जिससे बीमारी फैलने का भी डर बना हुआ है। प्रशासन को कई बार शिकायत की गई, लेकिन समस्या वैसी ही बनी हुई है। प्रशासन के कुछ अधिकारी आए तो जरूर थे, लेकिन सड़को उखाड़ कर चले गए, लेकिन समस्या आज भी अधूरी है। हर बार आश्वान मिल रहा है, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
