जालंधर, ENS: महानगर में वकीलों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, एडवोकेट मंदीप सचदेवा से एक फिरौती का मामला है और दूसरा एडवोकेट प्रोडक्ट एक्ट लागू करने का मामला है। मामले की जानकारी देते हुए वकील ने बताया कि अगर एडवोकेट प्रोडक्शन एक्ट लागू हो गया होता तो यह मंदीप सचदेवा के साथ हुई घटना का विवाद तूल ना पकड़ता। एडवोकेट ने कहा कि यह अकेला मंदीप सचदेवा का मामला नहीं है, बल्कि यह बार एसोसिएशन का मामला है।
इसी को लेकर आज पंजाब भर में वकीलों की हड़ताल रखी गई है। उन्होंने कहा कि बीते दिन पुलिस ने मंदीप सचदेवा केस को लेकर कुछ इंस्ट्रक्शन जोड़े है, लेकिन उसमें आरोपी के पिता के रोल की इंवेस्टिगेशन जारी है, जिसको लेकर आज पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के साथ सभी वकील मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो बार एसोसिशन द्वारा अगली रणनीति तय की जाएगी।
वहीं दूसरे वकील ने कहा कि आज बार एसोसिएशन के प्रधान की पुलिस कमिश्नर के साथ मीटिंग होगी, उसके बाद बार की मीटिंग रखी जाएगी। इस मीटिंग के बाद अगली रणनीति तय की जाएगी। आज पंजाब भर में इस केस को लेकर बार एसोसिएशन द्वारा हड़ताल का ऐलान किया गया है। वहीं मनदीप सिंह सचदेवा के हक में आए वकीलों ने कहा कि आज पंजाब का इतना बुरा हाल हो गया है कि लोगों को इंसाफ दिलवाने वाले खुद इंसाफ के लिए ऐसे प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा उन सभी आरोपियों को जांच के घेरे में लाया गया, जिन्हें लेकर वकीलों और मंदीप सचदेवा द्वारा जांच की मांग रखी गई थी।
