जालंधर, ENS: महानगर में आए दिन लूटपाट की घटने थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं ताजा मामला भार्गव कैंप थाने के अधीन आते इलाके से सामने आया है, जहां गन प्वाइंट पर विजय सुनियारा नामक दुकान से लाखों की लूट करके लुटेरे फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि लुटेरे 2 लाख नगद और गहने लेकर फरार हो गए। घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
वहीं घटना की सूचना पीड़ित दुकानदार द्वारा पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। पीड़ित के अनुसार 3 व्यक्तियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।
लोगों में रोष है कि दिन दहाड़े भरे बाजार में 5 व्यक्ति पिस्तौल के बल पर नगदी और गहने लेकर फरार हो गए। इस दौरान लुटेरों द्वारा दुकान के शीशे भी तोड़े गए। सुनियारा भाईचारे का आरोप है कि इलाके के हालात यह हो गए है कि कोई भी दुकानदार इस समय सेफ नहीं है। आरोप है कि लुटेरों द्वारा रेकी करके घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं अन्य सुनियारे ने कहा कि 5 व्यक्ति दुकान पर आए थे। इस दौरान 3 लुटेरे दुकान में घुस गए। जहां वह पिस्तौल के बल पर दुकान में घुसे और जान से मारने की धमकी दी।
इस दौरान 3 लुटेरों के हाथों में पिस्तौल पकड़ी हुई थी। जिसके बाद वह लाखों की नगदी और गहने लेकर फरार हो गए। पीड़ित के साथ लुटेरों की हाथापाई भी हुई, लेकिन लुटेरे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। अन्य दुकानदार ने कहा कि अन्य दुकानदारों द्वारा लुटेरों को काबू करने की कोशिश की गई, लेकिन लुटेरे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सुनियारा बाजार के व्यापारियों ने धमकी दी है अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह जल्द दुकानें बंद करके धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।