जालंधर, ENS: थाना 2 के अंतगर्त आते इलाके में एकरेस्टोरेंट में कोलकता पुलिस ने दबिश दी। जहां पुलिस रेस्टोरेंट से 3 युवतियों को काबू करके साथ ले गई। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला के साथ सिविल ड्रेस में कोलकता पुलिस के 2 कर्मी मौजूद है। वहीं 3 युवतियों को वह सफेद रंग की गाड़ी में बिठाकर साथ ले जा रहे है। हालांकि कोलकता पुलिस ने मामले को लेकर चुप्पी साधे रखी।
वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जालंधर आने से पहले कोलकाता पुलिस के साथ उनका संपर्क हुआ था। उनका कहना है कि युवती के लापता होने का मामले में कोलकता पुलिस जालंधर आई है। वहीं पुलिस युवती की आखिरी लोकेशन को ट्रेस करते हुए यहां पहुंची है। हालांकि इस मामले को लेकर थाना प्रभारी भी कुछ ज्यादा बोलने को तैयार नहीं है।