जालंधरः महानगर में कश्मीरी विद्यार्थी से मारपीट का मामला सामने आया है। जिस पर जेएंडके स्टूडेंट एसोसिएशन ने चिंता व्यक्त करते कश्मीरी विद्यार्थियों की सुरक्षा की मांग की। घटना ने उस समय तूल पकड़ा, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई। विद्यार्थी का नाम जाजीब बताया गया है। फिलहाल पूरे मामले की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।
जानकारी के अनुसार खालसा कॉलेज का स्टूडेंट दवा लेने जा रहा था। उसे कुछ अज्ञात लोगों ने रोका और उसका आधार कार्ड मांगा। इसके बाद उसे बुरी तरह से पीटा गया है। जेएंडके स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से नफरती अपराध करने वालों पर एक्शन लेने की मांग की है। संगठन ने कहा है कि कश्मीरी विद्यार्थियों की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा के लिए कदम उठाए जाएं।