जालंधर, ENS: थाना भार्गव कैंप के अंतर्गत आते देओल नगर में बीते दिन कमल अस्पताल की मेडिकल शॉप पर कार्यकर्त व्यक्ति के कत्ल होने का मामला सामने आया था। वहीं इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए आईपीएस आदित्य ने बताया कि उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए बलविंदर सिंह निवासी बस्ती शेख की हत्या के मामले में भार्गव कैंप के दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों की पहचान सूरज और गौरव के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ 92 नंबर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों में से सूरज के खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज है। आईपीएस आदित्या ने बताया कि 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है ताकि इस मामले में अगर कोई अन्य आरोपी भी शामिल है तो उसे गिरफ्तार किया जा सके।
बता दें कि बीते दिन मंदिर के पास मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति गिरा पड़ा लोगों ने देखा था। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई थी। वहीं दूसरी तरफ मृतक की बहन गगनदीप कौर ने आरोप लगाए थे कि भाई को मारा गया है और पुलिस भाई मौत नशे के कारण हुई बता रही है। बहन ने बताया कि भाई 2 साल पहले नशा करता था लेकिन उसने दो साल से नशा बंद कर दिया था।
वह गुरुद्वारा साहिब में सेवा करने में आस्था रखता था उसकी हत्या के कारणों का पुलिस को पता करना चाहिए। वहीं इलाके के पूर्व पार्षद मंजीत सिंह टीटू ने बताया था कि देओल नगर में युवक को मार कर फेंक जाने को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठाए थे। गौर हो कि स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ नौजवान बाइक पर सवार होकर आए युवक शव को फेंक कर चले गए थे। जिसके चलते आज पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।