जालंधर, ENS: भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमले को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं बीते दिन कुरूक्षेत्र में कुरूक्षेत्र पुलिस और बदमाशों में गोलियां चलने की घटना सामने आई थी। इस दौरान पुलिस ने 2 आरोपियों को फिरौती के मामले में गिरफ्तार किया है। इनकी पहचना पंजाब के पटियाला जिले के घनौरी गांव निवासी सोनू तथा गांव किरमच हाल में शास्त्री मार्केट में रह रहे अभिजोत सिंह उर्फ अभी के रूप में हुई है। यह दोनों काका राणा गैंग के शूटर है। काका राणा तिहाड़ जेल में बंद है। वहीं दूसरी ओर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस भी अभिजोत की तालाश में कुरूक्षेत्र में डेरा लगाकर बैठी हुई थी, लेकिन अभिजोत घर जाने की बजाये पुलिस को लगातार गच्चा दे रहा था। सूत्रों के अनुसार अभिजोत काका का मौसेरा भाई है। अभिजोत से ही भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड अटैक करने वाले आरोपी ने हैरी के खाते में पैसे ट्रांसफर करवाए थे। दरअसल, पुलिस को फडिंग जांच में पता चला था कि किरमिच के रहने वाले अभिजोत के खाते से पैसे ट्रांसफर हुए है। बता दें कि काका राणा गैंग की दोस्ती अमेरिका में बैठे भानू प्रताप उर्फ भानू राणा से है। भानू के तार जीशान अख्तर से बताए जा रहे है। भानू अमेरिका से अपना गैंग चला रहा है, वहीं दूसरी ओर काका राणा जेल से गैंग चला रहा है। हालांकि इस मामले को लेकर जालंधर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने चुप्पी साधी हुई है। बता दें कि कुछ दिनों पहले आप पार्टी के कैबिनेट मंत्री सहित कई नेताओं ने तिहाड़ जेल को लेकर केंद्र पर निशाने भी साधे थे।
Jalandhar News: ग्रेनेड अटैक के तिहाड़ जेल में बंद Kaka Rana Gang और अमेरिका बैठे Bhanu Pratap के जुड़े तार
Disclaimer
All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.
- Advertisement -