अवैध चल रहे नशा छुड़ाओं सेंटर मामले में 5 गिरफ्तार
जालंधर, ENS: देश के गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एक्शन मोड में आ गए है। वहीं आज गृह मंत्री ने सभी राज्यों के सीएम के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सभी राज्यों के सीएम से पाकिस्तान के नागिरकों को तुरंत वापिस देश भेजने के निर्देश दिए है। वहीं इस मामले को लेकर ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने कहा कि जालंधर में इस समय कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले में एक पाकिस्तानी नागरिक आया था, लेकिन वह वापिस अपने देश जा चुका है।
उन्होंने कहा कि सारा रिकार्ड चैक किया जा चुका है। ऐसे में अगर कोई नोटिस में आता है तो उसे वापिस भेजा जाएगा। वहीं चंडीगढ़ में कश्मीरी महिला के साथ विवाद को लेकर कहा कि जालंधर में ऐसा कोई कुछ नहीं हुआ है। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि कश्मीरी स्टूडेंट्स सहित सभी छात्रों के साथ मीटिंग की गई है। इस दौरान गहनता से जांच की जा रही है। वहीं सिक्योरिटी को लेकर कहा कि रोजाना बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर चैकिंग की जा रही है। हाईवे पर नाकेबंदी करके वाहनों की जांच की जा रही है। समरावा में नशा छुड़ाओं केंद्र पर की रेड की जाने को लेकर ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि एसडीएम और मेडिकल टीम के साथ यह रेड की गई है।
जहां सभी नशा छोड़ने वालों को सेंटर से मुक्त करवाया गया। इस दौरान नशा छुड़ाओं सेंटर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इसमें 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं संचालक की जांच की जा रही है। इस मामले में अभी पता किया जा रहा है कि कौन-कौन लोग शामिल है। कालिया के घर ग्रेनेड हमले के केस को एनआईए द्वारा टेकओवर किए जाने को लेकर ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि वह कुछ नहीं कह सकते इसके बारे में डीसीपी इन्वेस्टिगेशन ही बता सकते है। उन्होंने कहा कि पहले एनआईए तालमेल चल रहा था, लेकिन अब डीसीपी इन्वेस्टिगेशन के ध्यान में यह मामला है। वहीं जीशान अख्तर को लेकर कहा कि जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।