जालंधर, ENS: वेस्ट हलके के पारस एस्टेट में बच्ची के साथ हुए रेप और कत्ल के बाद अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने जालंधर पहुंच कर पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्ची की आत्मिक शांति के लिए अरदास की और बच्ची के कातिल को फांसी की सजा की मांग की। पंजाब के मुख्यमंत्री और डीजीपी से मांग की कि जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चला कर इसे फांसी की सजा दी जाए।
दूसरी बात यह कि इसे सिख धर्म से जोड़ कर न देखा जाए क्योंकि पापी का कोई धर्म नहीं होता। सिख कभी भी किसी दोषी को बचाने का काम नहीं करता। जत्थेदार ने कहा कि इस शख्स को ऐसी सजा दी जानी चाहिए के भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने के बारे में सोच न सके। इसके साथ ही परिवार ने मांग की कि दोषी पुलिस वालों को डिसमिस करके उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
परिवार ने इल्ज़ाम लगाया कि परिवार पर मामले को दबाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, प्रधानमंत्री से भी मांग की इसे फांसी होनी चाहिए। परिवार ने और जत्थेदार ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर किसी भी दोषी को बचाने की कोशिश की गई तो बच्ची के भोग के बाद बड़ा मोर्चा भी लगाया जा सकता है