जालंधरः अर्बन अस्टेट श्री सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गडगज पहुंचे। जहां उन्होंने सिखों को लेकर एकजुट होने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे गुरु की बाणी हमेशा एक साथ चलने का उपदेश देती है और एक साथ रहने का उपदेश देती है। जब हम गुरु से दूर होते हैं तो हमारे में विकार पैदा होता है।
ऐसे में मेरी सभी से यही अपील है कि हम सभी गुरु के नजदीक आएं और गुरु वाले बनें। वहीं धर्म परिवर्तन करने के मामले में कहा कि जो सिख है कि वह कभी धर्म परिवर्तन नहीं करता, चाहे उसे शीश कटवाना पड़ जाए, लेकिन जिन्हें सिखी के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं है उन्हें कोई बातों में उलझा लेता है। उन्होंने कहा कि अभी वह सिखों से यही बात करके आए है कि हमें किसी के साथ नफरत नहीं करनी, यही हमारे गुरु ने सिखाया है।
सभी को प्रेम भाव से नजदीक लाने की कोशिश करेंगे, हमारे गुरु ने भी प्रेम से सभी को एक साथ किया था। वहीं उन्होंने दसवंद यानी अपनी कमाई का दसवां हिस्सा निकालने के लिए लोगों से अपील की है। इस दसवंद को अच्छे कामों में लगाएं है। जैसी की किसी गरीब की बेटी की शादी या किसी गरीब बच्चे को पढ़ाने में मदद करें। जब हम मिलकर किसी के साथ उसकी मदद करेंगे तो फिर यह मुश्किलें रूक जाएंगी।
जब हम गुरु के शब्द के बारे में लोगों को बताएंगे तो लोगों पर उसका असर दिखाई देंगा। गुरु की बाणी का असर जरूर होता है, उदाहरण देते हुए कहा कि अजामल को लोग पापी कहते थे, लेकिन जब वह गुरु के नजदीक आया तो उसका भी कल्याण हो गया।
हम जब गुरु की बात लेकर लोगों के बीच जाएंगे तो दूसरे धर्म के साथ लोगों को एक साथ लेकर चल पाएंगे। वहीं आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ वह ठीक नहीं हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी निर्दोष को मारना नहीं चाहिए। उन्होंने मरने वालों की आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की अपील की। जो कुछ हुआ यह बिल्कुल ठीक नहीं है, किसी को भी किसी की जान नहीं लेनी चाहिए।