जालंधर, ENS: देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद पंजाब में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। जारी आदेशों के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पुलिस कमिश्नरों व एसएसपी को सतर्क रहने को कहा गया है। संवेदनशील और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
वाहनों और संदिग्ध लोगों की जांच तेज कर दी गई है। वहीं जालंधर के हाई अलर्ट के बाद डीसीपी सिक्योरिटी नरेश डोगरा खुद पुलिस फोर्स के साथ सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर चेकिंग कर रहे है। मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी नरेश डोगरा ने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद जालंधर में हाई अलर्ट किया गया है। ऐसे में बाहर वाले राज्यों से आ रही सभी ट्रेन के यात्रियों की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस कमिशनर धनप्रीत ने आदेश जारी करते हुए कहा कि दिल्ली, जम्मू, अमृतसर सहित अन्य जगहों से आने वाली ट्रेनों में संदिग्ध यात्रियों की जांच की जा रही है। वहीं उनके साथ रेलवे के इंस्पेक्टर भी मौजूद है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, ज्वाइंट सीपी, डीसीपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों सहित अन्य अधिकारी, मॉडल, भगवान वाल्मीकि चौक सहित अन्य भीड़ वाले स्थानों पर वाहनों की जांच कर रहे है। वहीं लोगों से डीसीपी ने अपील की है कि अगर किसी को कोई लावारिस वस्तु मिलती है तो वह इस मामले की तुरंत पुलिस को सूचना दें।
