जालंधर, ENS: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के पब्लिकेशन विभाग के रिकॉर्ड से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के लापता 328 पावन स्वरूपों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान शिरोमणि कमेटी द्वारा कार्रवाई ना किए जाने को लेकर डल्लेवाल ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जो लोग इंसाफ की मांग कर रहे थे, उनके साथ प्रशासन से मारपीट करवाई गई और उन पर पर्चे दर्ज किए गए।
उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर 2020 की यह घटना है। वहीं लापता 328 पावन स्वरूपों को लेकर कहा कि यह घटना 2015 की है। वहीं अन्य नेता ने कहा कि अकाली दल नेता द्वारा किसानों के धरने को लेकर डल्लेवाल के अनशन के दौरान कहा था कि अगर वह जींदा वापिस लौटे तो वह लापता स्वरूपों को लेकर मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने इस मामले को लेकर डीजीपी से मांग की है इस मामले को लेकर निष्पक्ष जांच की जाए।