जालंधर, ENS: थाना सदर में जाट मूवी में काम करने वाले बॉलीवुड अदाकार सन्नी देओल, रणदीप हुड्डा, वीनित कुमार, डायरेक्टर गोपी चंद, प्रोडूसर नवीन मालिनेनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह मामला धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 299 बीएनएस के तहत किया गया है। यह मामला जालंधर के रहने वाले गांव फोलड़ीवाल निवासी विकल्फ गोल्ड के बयानों पर दर्ज हुआ है। वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद फिल्म निर्माता द्वारा जाट फिल्म से शुक्रवार को चर्च का विवादित सीन हटा दिया गया है।
बीते दिन ईसाई भाईचारे की तरफ से जाट मूवी में प्रभु यीशु मसीह की बेअदबी को लेकर पुलिस कमिश्नरेट दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था और अधिकारियों को मामला दर्ज करवाने का मांग पत्र भी दिया था। पुलिस को भी शिकायत में ईसाई समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि जाट मूवी में प्रभु यीशु मसीह के सलीभी वाले दृश्य की नकल करके ईसाई भाईचारे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। “कुछ दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट के खिलाफ पंजाब में ईसाई समुदाय द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद जालंधर में एफआईआर दर्ज की गई है।
शिकायत ईसाई समुदाय के नेता विकलाव गोल्डी ने दी थी। आरोप है की फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ईसा मसीह और ईसाई धर्म में इस्तेमाल की जाने वाली पवित्र चीजों का अनादर किया है। “जालंधर के सदर थाने में जाट फिल्म के बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, निर्देशक गोपी चंद, निर्माता नवीन मालिनेनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से ईसाई समाज रोष व्यक्त कर रहा था।