जालंधर, ENS: मुस्लिम समाज की ओर से बीते दिन कमिशनर दफ्तर के बाहर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जब मुस्लिम समाज के लोग ज्ञापन देने के लिए डीसी कार्यालय के बाहर पहुंचे तो माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया था। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने जोर-जोर से “जय श्री राम” के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर कुछ युवकों ने विरोध जताते हुए नारे लगाने वाले युवक की एक्टिवा की चाबी निकाल ली और उसके साथ धक्कामुक्की भी की गई।
जिसके बाद बीते दिन हिंदू नेताओं ने मुस्लिम भाईचारे के सीनियर नेताओं पर मामला दर्ज करके गिरफ्तारी की मांग को लेकर सविधान चौक में धरना दिया था। हालांकि पुलिस ने देर रात अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन आज सुबह हिंदू नेताओं द्वारा श्री राम चौक पर गिरफ्तारी को लेकर धरना लगाया गया है। इस दौरान हिंदू नेताओं द्वारा चौक जाम करके जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे है।