205 ग्राम कोकीन, 2 किलोग्राम चरस, 20 ग्राम आईस, 22 ग्राम LSD गोलियां,अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद
जालंधर : कमिश्नर पुलिस ने इंटरस्टेट ड्रग नेटवर्क में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 205 ग्राम कोकीन, 2 किलो चरस, 20 ग्राम आईस, 22 ग्राम LSD गोलियां, 2 अवैध हथियार और 5 जिंदा राउंड बरामद किए है।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि यह ऑपरेशन डीसीपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों, एडीसीपी जयंथ पूरी और एसीपी अमरबीर सिंह की निगरानी में CIA-स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार और उनकी टीम द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया कि 14.11.2025 को CIA स्टाफ की टीम नशा तस्करों की तलाश अभियान के दौरान G.T. रोड फगवाड़ा जालंधर के पास मंदाकिनी फार्म की सर्विस लेन में मौजूद थी। इसी दौरान शक के आधार पर एक युवक को काबू किया गया, जिसने अपना नाम सागर बब्बर, पुत्र स्व. प्रदीप बब्बर, निवासी दशमेश नगर, मॉडल हाउस, जालंधर बताया।
आरोपी से 200 ग्राम कोकीन, 2 किलो चरस, 20 ग्राम आईस, 22 ग्राम LSD गोलियां और एक .32 बोर पिस्टल बरामद हुई। कार्रवाई के दौरान उसके साथी धर्मांशु उर्फ लव, पुत्र मनोज कुमार, निवासी बस्ती शेख, जालंधर को भी गिरफ्तार किया गया। उससे 5 ग्राम कोकीन, एक .32 बोर रिवॉल्वर और 5 जिंदा राउंड बरामद हुए।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना रामा मंडी में FIR नंबर 329, दिनांक 14-11-2025, NDPS एक्ट की धाराएं 21, 61, 85 के तहत, तथा अतिरिक्त अपराध 20, 22, 29 NDPS एक्ट और 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी सागर बब्बर के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत सुंदर नगर (हिमाचल प्रदेश) और खरड़ (मोहाली) में पहले से दो केस दर्ज हैं, जबकि धर्मांशु उर्फ लव के खिलाफ भी थाना कुराली, मोहाली में NDPS एक्ट का मामला दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं और उनसे पूछताछ जारी है, ताकि उनके फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक का पता लगा कर पूरे ड्रग नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके।