जालंधर, ENS: पंजाब सहित अन्य जिलों में हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से भले ही राहत मिल गई है। लेकिन इस बारिश के कारण घरेलु बजट भी हिल गया है। दरअसल, पहाड़ों में बारिश के चलते हो रही लैंडस्लाइड के कारण सब्जियों पर मंहगाई की मार पड़ गई। मामले की जानकारी देते हुए मकसूदा मंडी के आढ़तियों ने बताया कि हिमाचल सहित अन्य पहाड़ी इलाकों में हो रही लैंडस्लाइड के कारण सब्जी के दामों में बढ़ौतरी हुई है। उन्होंने कहा कि इस समय सब्जी की कमी आने से दाम तीन गुणा बढ़ गए है।
आढ़तियों का मानना है कि सप्ताह भर से हो रही बारिश का असर सब्जियों पर दिखाई देने लगा है। पिछले कुछ दिनों में सब्जियों के दामों में लगभग दाे से तीन गुना वृद्धि हुई है। मंडियों में सब्जी की आवक कम होने और लगातार हो रही बारिश के कारण सब्जियों के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एक आढ़ती ने बताया कि मटर के भाव पहले 40 रुपए थे, लेकिन अब 100 के पार हो गए है। वहीं जो टमाटर 20 रुपए किलो मिल रहा था, वह अब 80 रुपए किलो हो गया। इसी तरह खीरा 20 से 80 रुपए, हरी मिर्च 20 से 80 रुपए, शिमला मिर्च 30 से 100 रुपए हो गई है। 10 रुपए मिलने वाली फुलगोबी के दाम 60 रुपए तक पहुंच गए है।
उल्लेखनीय है कि अचानक सब्जियों के दाम बढ़ने से जहां रसोई का बजट बिगड़ गया है। वहीं बाजार में ग्राहक की संख्या में काफी कमी आई हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान कई सब्जियों के दाम में गिरावट तो कइयों के दो गुणा तक बढ़ चुके है। सब्जी दुकानदार कृष्ण कुमार, दयानंद, ब्रजेश, ओमपाल आदि ने बताया कि वे कई सालों से सब्जी बेचने का काम करते रहे है। उन्होंने बताया कि अक्सर बारिश के कारण सब्जियों की आवक में कमी जाती है। या फिर पैदावार अधिक होने से सस्ती भी हो जाती है। लेकिन इस बार मानसून के आने से पहले आई प्री मानसून बारिश ने और खेतों में कम पैदावार होने के कारण सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।