जालंधर: महानगर के माडल टाउन इलाके में वीरवार रात पिता- पुत्र को टक्कर मारकर भागने वाले एक्सयूवी कार चालक को थाना छह की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चालक की पहचान माडल हाउस निवासी निश्चय वर्मा के रूप में हुई है। थाना छह की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कार चालक हादसे के बाद पुलिस से बचने के लिए माडल हाउस में अपने दोस्त के घर छिप गया था। जब पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पनाह देने वाले के खिलाफ भी पुलिस ने के दर्ज कर लिया है।
बता दें कि रविवार को इस पूरे मामले की जांच सीआइए स्टाफ की टीम को सौंप दी गई है। जांच में सामने आया है कि निश्चय के पिता प्रापर्टी डीलर हैं और उसने पिछले साल ही 12वीं पास की है। वह पिता के साथ काम करता था। वीरवार रात दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद वापस घर लौट रहा था कि रास्ते में यह हादसा हो गया।
रविवार को संदीप शर्मा और बेटे सनन का पोस्टमार्टम किया गया और शव परिवार को सौंपे गए। पोस्टमार्टम में पता चला कि दोनों के शरीर पर मल्टीपल इंजरी थी और सिर पर चोट लगने से ही उनकी जान गई। शव मिलने के बाद परिवार ने दोपहर को दोनों का अंतिम संस्कार किया।
