बाढ़ ग्रस्त इलाकों को लेकर पूर्व ओलंपियन व कांग्रेस विधायक की हॉकी खिलाड़ियों से ये की अपील
जालंधर, ENS: भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप में कोरिया टीम को 4-1 से हराकर 8 साल बाद एशिया कप अपने नाम किया है। भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों के घर में खुशी का माहौल है। दरअसल, एक बार फिर से भारतीय हॉकी टीम ने कमाल करके दिखाया है। भारतीय हॉकी टीम द्वारा एशिया कप जीतने को लेकर पूर्व ओलंपियन व कांग्रेस विधायक सिंह ने टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आने वाले वर्ल्ड कप और बाकी टूर्नामेंट में भी भारतीय हॉकी टीम बढ़िया प्रदर्शन करके ऐसे ही कप जीत कर लाएंगी, देश को उनसे यही उम्मीद है। परगट सिंह ने हॉकी खिलाड़ियों को कहा कि एक-एक गांव अडॉप्ट करके गांव वासियों की सहायता करें। पूर्व कप्तान मनप्रीत की मां मनजीत कौर ने कहा कि भारतीय हॉकी टीम एशिया कप जीतकर देश का नाम रोशन किया है। पंजाब में आई बाढ़ को लेकर कहा कि सभी खिलाड़ी इकट्ठा होकर पंजाब के लोगों के लिए सहायता करने जाएंगे।
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह की मां मनजीत कौर ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप जीतकर देश का नाम रोशन किया है तो वही खिलाड़ियों में अब और भी ज्यादा गुस्सा भर गया है। आने वाले वर्ल्ड कप में भी टीम बढ़िया प्रदर्शन कर ऐसे ही गोल्ड मेडल जीतेगी। पंजाब में आई बाढ़ को लेकर कहा कि सभी खिलाड़ी इकट्ठा होकर परिवार सहित बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जाएंगे और पंजाब के लोगों की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि आज रात तक कई खिलाड़ी वापस अपने घरों में आ रहे हैं। उनके आने के बाद एक दूसरे से विचार करके पंजाब में बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जाकर अपना योगदान देंगे।
पूर्व ओलंपियन व कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने कहा कि भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप भारत का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि टीम आगे भी बेहतर प्रदर्शन करेगी और आने वाले वर्ल्ड कप में भी टीम ऐसे ही टूर्नामेंट जीती रहेंगी। वहीं उन्होंने भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों से अपील की है कि वह पंजाब में आए बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता करना चाहते हैं तो वह एक-एक गांव अडॉप्ट कर ले और गांव वालों की सहायता करें। उन्होंने कहा कि अब राशन बहुत हो चुका है। गांव के किसानों की जमीन को बेहतर बनाना है तो उन्हें सब्जियों के बीच इनकी खाद और सब्ज़ियों को बचाने के लिए दवाई और जो बन पड़ता है वैसी सहायता करनी चाहिए।
देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि केंद्र सरकार को पंजाब के लिए फंड जारी जल्द करने चाहिए। क्योंकि इस समय पंजाब में जो हालात है वह काफी खराब हो चुके हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि वह पंजाब को जल्द फंड जारी करें और पंजाब के लोगों का साथ दें। सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्यों को रिपोर्ट देने की आदेश को लेकर कहां की राज्य सरकारों को इसकी रिपोर्ट बनाकर भेजनी चाहिए। लेकिन राज्य सरकार एक ऐसी रिपोर्ट बनाकर भेजते हैं इसके बारे में सब मालूम है। लेकिन जो ऑफिसर हैं उन्हें सच बताना चाहिए और रिपोर्ट बनाकर भेजनी चाहिए लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऑफिसर भी सच बता पाएंगे।
पंजाब प्रदेश अध्यक्ष राजा वडिंग द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी ओर डा धर्मवीर गांधी को अपने संसदीय क्षेत्रों में रहने के मामले में जारी नोटिस को लेकर कहा कि मेरे को नहीं पता की कोई चिट्ठी भी जारी की गई है, लेकिन अभी तक सही हो रहा है। उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी का जालंधर में अपना कोई घर नहीं है वह अपना घर बना रहे हैं और एक महीने तक उनके घर बन जाएगा फिर वह जालंधर में रहा करेंगे।