जालंधर, ENS: महानगर में चोरी और स्नेचिंग की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। हालात यह हो गए है कि पैदल जा रहे लोगों को भी स्नेचर निशाना बना रहे है। ताजा माला थाना 5 के अंतर्गत आते फैक्ट्री के कर्मी से स्नेचिंग का सामने आया है। जहां काम से घर पैदल लौट रहे युवक को बाइक सवार लुटेरों ने रोक लिया और फोन मांगने लगे। जब युवक ने विरोध किया तो लुटेरों ने तेजधार हथियार निकाल हमला कर उससे मोबाइल छीन लिया।
घटना को अंजाम देकर स्नेचर फरार हो गए। लूट की शिकायत बस्ती दानिशमंदा के रहने वाले रिषी राम ने थाना 5 की पुलिस को दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार रिषी राम फैक्ट्री में काम करता है। पीड़ित ने बताया कि वह रात को काम से पैदल घर लौट रहा था।
वह जुलका फैक्ट्री के पास पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने उसे रोक लिया और उससे मोबाइल लूटने की कोशिश की। रिषी ने कहा कि जब उसने लुटेरों का विरोध किया तो उन्होंने तेजधार हथियार निकाल उस पर हमला कर दिया। जिसके बाद लुटेरे उससे मोबाइल छीनकर फरार हो गए। लूट की शिकायत पीड़ित ने कंट्रोल रूम पर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना 5 के जांच अधिकारी एएसआई सतपाल सिंह ने लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन लुटेरे फरार चल रहे हैं।