जालंधर, ENS: आज देश भर में शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सावन माह के पहले दिन प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री देवी तालाब मंदिर में सुबह से ही भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। दरअसल, सोमवार को सावन माह के पहले दिन जहां बारिश से मौसम सुहावना हो गया, वहीं भक्तों में भी भोले नाथ के दर्शनों को लेकर प्रसिद्ध मंदिर सहित अन्य मंदिरों में उत्साह देखने को मिला है। श्रद्धालुओं की भगवान शिव के दर्शन करने को लेकर मंदिरों में लंबी-लंबी कतारें लगी है। मंदिर परिसरों में ‘बोल बम’, ‘हर-हर महादेव’ और ‘ओम नमः शिवाय’ के जयकारों की गूंज सुनाई दी।
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की। सावन माह के सोमवार में शिव की अराधना के साथ नाग देवता, भगवान सिद्धी विनायक, नंदी जी और भगवान विष्णु की अराधना भी हुई। श्रद्धालुओं ने आहुति देकर भगवान शिव से सुख-समृद्धि की कामना की। दरअसल, आज प्रात: काल से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया।
भगवान भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिए कोई शिवलिंग पर दूध चढ़ा रहा था तो कोई बेल पत्र चढ़ाकर सुख शांति की कामना कर रहा था। भक्त आरती धूप करने के बाद भगवान शिव की सावन माह के सोमवार की व्रत कथा कर भगवान की कृपा प्राप्त कर रहा था। फूल हार, बेल पत्र, भांग, धतूरा, फल इत्यादि की दुकानों पर भक्त खरीदारी कर रहे थे। मंदिरों में श्रद्धालु प्रात:काल से माथा टेकने आने लगे। वहीं भक्तों की भीड़ को देखते हुए कई मंदिरों में भक्तों की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए अतिरिक्त सेवादार तैनात किए गए।