जालंधर, ENS: खिंगरा गेट के पास शनिवार देर रात 7.30 बजे दो पक्षों में हुए विवाद में मनु कपूर उर्फ ढिल्लों व अन्य साथियों द्वारा ऋषभ उर्फ बादशाह की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आज परिजनों द्वारा भगवान वाल्मीकि चौक पर धरना लगाया गया। इस दौरान थाना 3 के प्रभारी रविंदर कुमार पर परिजनो ने गंभीर आरोप लगाते हुए सस्पेंड करने की मांग की थी।
जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसीपी ऋषभ ने परिजनों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 3 के SHO रविंदर कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की पुष्टि एसपी तेजवीर सिंह हुंदल ने की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने परिवार को आश्वासन दिया है कि इस मामले में जिस भी अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती जाएंगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मनु को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बादशाह के परिजनों ने मन्नू के भाई उसके पिता और चाचा के लड़के को गिरफ्तार करने की मांग की है। आज परिजनों द्वारा भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) पर धरना लगाया गया। इस दौरान परिजनों ने कहा कि थाना 3 के प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की थी। धरने के दौरान परिजनों ने कहा कि वह थाना 3 के मौजूदा प्रभारी से कार्रवाई नहीं करवाना चाहते। वहीं धरने की सूचना मिलते ही एसीपी ऋषभ भोला मौके पर पहुंचे और किसी अन्य थाना प्रभारी से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
परिजनों ने कहा कि बादशाह की मौत में गिरफ्तार मनु को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। वहीं परिजनों पर थाने में मारपीट के आरोप लगाए गए है, जिसके चलते आज परिजनों ने धरना लगाया है। वहीं परिजनों ने कहा कि मनु के पिता ने दोनों बेटों को गोली चलाने के लिए शह दी थी। परिजनों ने कहा कि जब तक थाने में परिजनों से मारपीट होने पर उक्त व्यक्तियों के बयान दर्ज नहीं किए जाते तब तक धरना जारी रहेगा। वहीं उन्होंने बाजार को बंद करवाने की चेतावनी दी है।
वहीं मौके पर पहुंचे शैरी चड्ढा ने कहा कि बीते दिन जिन पुलिस कर्मियों ने परिजनों की पिटाई की है, उनके खिलाफ पर्चा दर्ज करके सस्पेंड किया जाए। वहीं मनु कपूर के पिता को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़ित का कहना है कि थाना 3 में देर रात मनु को वीआईपी ट्रीटमैंट दिया जा रहा था, जिसका परिजनों ने थाने में विरोध किया तो उनके साथ पुलिस मुलाजिमों द्वारा मारपीट की गई। एसके ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के आश्वासन के आधार पर बादशाह का पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार हो गए, लेकिन थाना 3 में 2 परिजनों को बुलाकर थाने में पुलिस कर्मियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई।
परिजनों ने आरोप लगाए है कि घटना के दिन भी थाना प्रभारी 2 घंटे के बाद मौके पर पहुंचा। पीड़ित का कहना है कि जौहल अस्पताल में 4 थानों के प्रभारी की मौजूदगी में 15 लोगों के बयान दर्ज करवाए गए, लेकिन अधिकारी द्वारा लैपटाप का साफ्टवेयर में परेशानी आने का कारण बताकर दोबारा थाना नंगल शामा में बयान लिखवाए गए। पीड़ित परिवार ने कहा कि वहां पर 15 की जगह 9 लोगों पर मामला दर्ज किया गया। इस दौरान आरोपी मनु के पिता के खिलाफ पर्चा नहीं दर्ज किया गया।