जालंधर, ENS: महानगर में इंसानियत शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां हरनाम दास पुरा घर में अकेली देख चाचा ने भतीजी के साथ गलत हरकत की। शोर मचाने पर चाचा ने युवती की मां को काल करके उल्टा यह कह दिया पागलों की तरह हरकतें कर रही हैं। युवती ने मां पिता के घर लौटने पर सारी बात उन्हें बताई और थाना दो की पुलिस को दी। थाना दो की पुलिस ने पीड़िता के बयानों पर आरोपी गुरविंदर पाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह बीए में पढ़ती हैं।

सोमवार दोपहर मां पिता नानी के घर गए हुए थे और वह घर में अकेली थी। करीब 7 बजे घर के बेल बजी तो उसने घर का दरवाजा खोला बाहर उसके चाचा गुरविंदर पाल सिंह मौजूद थे। चाचा ने घर के अंदर आने के बाद परिवार के बारे में पूछा और पानी मांगा। पीड़िता ने आरोप लगाए कि वह पानी लेने के लिए गई तो चाचा ने पीछे कमरे को लाक कर लिया और उसके साथ जबरदस्ती करनी शुरू कर दी। उसने शोर मचाते हुए चाचा का विरोध किया लेकिन चाचा ने उसके कपड़े उतार गलत हरकतें करनी शुरू कर दी लेकिन माहवारी के आई होने के कारण चाचा उसके साथ गलत हरकत नहीं कर सका।

पीड़िता ने आरोप लगाए कि चाचा के गलत हरकत करने के बाद उल्टा उसके माता पिता को काल करके कह दिया कि आपकी बेटी पागलों की तरह कर रहीं है और घर जाते समय कह गर गया कि वह उसके पिता को पैसे देकर खरीद लेगा फिर सारी उम्र खुश रखेगा। युवती ने माता पिता के घर लौटने पर अपने साथ हुई गलत हरकत के बारे में बताया तो परिवार ने थाना दो की पुलिस को सूचित किया। थाना 2 की पुलिस ने जांच के दौरान पीड़िता के बयानों पर आरोपी गुरविंदर पाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं। थाना दो के प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने पीड़िता के बयानों पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।