मुल्लांपुर दाखा : पंजाब के थाना दाखा के अंतर्गत आने वाले गांव बलीपुर खुर्द से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एक कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। बेटे ने अपने पिता की हत्या के बाद सबूतों को मिटाने के लिए जल्दबाजी में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस ने मृतक के भतीजे किरणवीर सिंह निवासी बलीपुर खुर्द के बयान पर आरोपी गुरइकबाल सिंह और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भतीजे किरणवीर सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि 3 दिसम्बर को मुझे इंन्द्रजीत कौर का फोन आया कि पिता जगरूप सिंह की मौत हो गई। वह 6 दिसम्बर को कनाडा से वापस इंडिया आया। इस दौरान ताया के मृतक शरीर को नहलाने वालों ने बताया उसके ताया के सिर के पीछे चोट का निशान था और खून निकला हुआ था। इस दौरान उसे एक वीडियो मिली जिसमें 3 दिसम्बर को सुरिंदर कौर द्वारा ताया को पीट रही थी इसी बीच उन्हें इतनी जोर से धक्का मारा कि वह गिर गए और उनके सिर के पीछे चोट लग गई जिससे उनकी मौत हो गई है। पुलिस ने कही कि आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।