जालंधरः रविवार सुबह आदर्श नगर के पास स्थित लक्ष्मी स्वीट शॉप में अचानक भीषण आग लग गई। धुएं का गुबार उठते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू करने के लिए तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर लगातार पानी का छिड़काव करती रहीं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। अधिकारियों ने कहा कि शॉर्ट-सर्किट की संभावना हो सकती है। आग के सही कारणों की जांच जारी है। आग से दुकान में रखा सामान बुरी तरह जल कर राख हो गया है। फिलहाल आग में किसी भी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।