जालंधरः जिले के कैंट इलाके में एक घर में आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने से घर को काफी नुक्सान हुआ है और तमाम दीवारें भी काली पड़ गई। वहीं घर का सामान भी जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
जानकारी देते बलजिंदर सिंह ने बताया कि डेढ़ बजे के करीब उन्हें सूचना मिली थी कि कैंट स्थित एक घर में आग लग गई है जिस पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। तुरंत उन्होंने टीम के साथ आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि सबसे पहले टीम ने 2 सिलेंडर को घर से बाहर निकाला जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। गणीमत यह रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन घर का सारा सामान धुएं के कारण खराब हो गया है। वहीं काफी सामान जलकर राख हो गया है। घर की दीवारें भी धुएं के कारण काली पड़ गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घर में बनाए गए मंदिर में लगी जोत के कारण आग फैली है।