जालंधर, ENS: महानगर डॉ बीआर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) पर स्थित लवली ऑटो के बाहर भारी हंगामा देखने को मिला। जहां दो व्यक्तियों द्वारा नौजवान पर फोन चोरी करने के आरोप लगाए गए। इस दौरान व्यक्तियों ने नौजवान से हाथापाई की और इस हाथापाई में नौजवान की पगड़ी उतर गई। जहां व्यक्तियों द्वारा उनका फोन नौजवान से बरामद करने का दावा किया जा रहा है, वहीं नौजवान इस मामले को लेकर शांत खड़ा दिखाई दिया। हालांकि नौजवान के साथियों द्वारा पिटाई किए जाने का विरोध किया गया, जो कि वीडियो में दिखाई दे रहा है।
नौजवान के साथियों का द्वारा पगड़ी उतारे जाने को लेकर विरोध किया जा रहा है और फोन चोरी किए जाने को लेकर गलत बताया जा रहा है। इस दौरान मौके पर भारी हंगामा देखने को मिला। व्यक्तियों का कहना है कि गाड़ी से 2 फोन नौजवान द्वारा उठाए गए। इस दौरान उसने खुद फोन बरामद किया है। वहीं व्यक्ति ने कहा कि जब तक कुछ साबित नहीं हुआ तो उसके साथ हाथापाई क्यों की गई। इस दौरान व्यक्तियों से हाथापाई करके पगड़ी उतारे जाने को लेकर पूछा गया तो उसने कहाकि पगड़ी उसके द्वारा जान बूझकर नहीं उतारी गई। नौजवान के साथियों का कहना है कि वह यहां ड्राइवरी की नौकरी करता है और वह चोर नहीं है।
जबकि व्यक्तियों का कहना है कि उसका नौजवान के साथ कोई विवाद नहीं है और वह उसे नहीं जानते, लेकिन उनका फोन इसी नौजवान ने चोरी किया और उसने खुद बरामद किया। व्यक्ति वहीं ने कहा कि पीड़ित नौजवान उनके पास नौकरी करता है। उन्होंने कहा कि फोन चोरी होने को लेकर व्यक्ति उनके पास शिकायत करने नहीं पहुंचे। दूसरी ओर फोन चोरी को लेकर नौजवान के साथियों का कहना हैकि उसने अपना फोन उठाना था, लेकिन गलती से उनका फोन उसके हाथ में आ गया। इस दौरान व्यक्तियों द्वारा नौजवान का उपचार करवाने के लिए कहा गया। काफी देर तक दोनों पक्षों में विवाद चलता रहा। बताया जा रहा है कि घटना को लेकर किसी ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है।