जालंधर, ENS: फिल्लौर नेशनल हाइवे पर एक कार और टिप्पर में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस घटना में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। कार चालक अमरप्रीत सिंह ने बताया कि वह जालंधर से लुधियाना की तरफ जा रहा था। वह अपनी दिशा से आ रहा था। इस दौरान हाईवे पर टिप्पर ने ओवरटेक के दौरान उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी।
हादसे के दौरान टिप्पर चालक कई मीटर तक गाड़ी को घसीट कर ले गया। कार चालक ने कहा कि वह जठेरे से माथा टेककर लौट रहा था। हादसे में उसका बचाव हो गया, लेकिन गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, दूसरी तरफ के टिपर चालक इंद्रजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह टिप्पर अपनी साइड पर चला रहा था कि तभी कार चालक ने अचानक कट मार दिया, जिसके कारण यह सड़क हादसा हो गया।
हादसे में दोनों के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसएसएफ टीम मौके पर पहुंची। सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने घटना का जायजा लिया और दोनों गाड़ियों को साइड में करवाया। जिसके बाद हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया गया। वहीं पुलिस अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि दोनों पक्षों का आपस में समझौता हो गया है और वह कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाना चाहते। टिप्पर चालक ने कार चालक को कहा कि वह उसके नुकसान की भरपाई करवाने के लिए तैयार है।