जालंधर, ENS: वडाला चौक के पास आज सुबह कार और बाइक में भीषण टक्कर होने की घटना सामने आई है। हादसा इतना भीषण था कि इस घटना में दपंति की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय सुनील गुप्ता पत्नी रविना गुप्ता निवासी सोढल रोड स्थित प्रीत नगर के रूप में हुई है।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है। दपंति बाबा मुराद शाह माथा टेकने जा रहे थे। इस दौरान वडाला चौक के पास तेज रफ्तार कार से बाइक की टक्कर हो गई और दोनों की घटना में मौके पर ही मौत हो गई। कहा जा रहा है कि मृतक सुनील का कबाड़ का कारोबार है।
बताया जा रहा है कि मृतक दोनों ने बीती रात अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया था। आज सुबह वे परिवार में सुख-समृद्धि की कामना के लिए माथा टेकने जा रहे थे। काफी दूर तक घसीटे जाने के कारण रवीना के सिर में गंभीर चोट लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की मदद से खून से लथपथ हालत में सुनील को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। लांबड़ा थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोनू ने कहा कि सुनील और रवीना के दो छोटे बच्चे हैं। अब परिवार में उन्हें संभालने वाला कोई नहीं है। प्रशासन से मांग है कि एक्सीडेंट करने वाले कार ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार किया जाए।