आरोपः एक दिन पहले भी हमलावरों ने मचाया था उत्पात, पुलिस ने नहीं की थी कार्रवाई
जालंधर, ENS: थाना 2 के अंतर्गत आते चिक चिक चौक के पास आदर्श नगर में वीरवार देर रात गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। जहां फलों की रेहड़ी लगाने के वाले व्यक्ति पर 10 सें ज्यादा युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला किया। इस दौरान हमलावारों ने जमकर हंगामा किया। इस हमले में फल विक्रेता बुरी तरह घायल हो गया। लोगों ने उसे इलाज के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। हमले के दौरान घटनास्थल के आस पास लोगों ने वीडियो बना ली।
वहीं घटनास्थल से निकल कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत के बेटे अतुल भगत ने थाने पुलिस को कंट्रोल रूप पर सूचना दी।
लोगों ने आरोप लगाए है कि इन्ही आरोपियों ने बुधवार भी रात एक श्रमिक परिवार से मारपीट की थी। पीड़ितों ने उस घटना की शिकायत पुलिस को दी थी, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण आरोपी दोबारा हथियारों से लैस होकर लौटे। इस बार उन्होंने गुंडागर्दी का नंगा नाच करते हुए रेहड़ी पर हमला कर फल सड़क पर बिखेर दिए और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही इलाके के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने मामले की जानकारी स्थानीय काउंसलर नितिन कोहली को दी गई। उन्होंने तत्काल पुलिस कमिश्नर को फोन कर गरीब परिवार से हुई धक्केशाही की शिकायत की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। घटना की गंभीरता को देखते हुए कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत के पुत्र अतुल भगत और भतीजे चंदन भगत भी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। चंदन भगत ने मौके पर पहुंचे थाना दो के प्रभारी को आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए कहा। थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया कि सभी आरोपियों को सुबह तक पुलिस हिरासत में ले लिया जाएगा और पीड़ित परिवार को पूरा न्याय दिलाया जाएगा।
