जालंधर, ENS: आए दिन तेजधार हथियारों से हमला करने और लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं अलावलपुर तड़के दीवारें फांदकर घर में दाखिल हुए अज्ञात हमलावरों ने परिवार पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस घटना में परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी शामिल है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं तेजधार हथियारों से लैस होकर आए हमलावारों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में हमलावारों के हाथों में तेजधार हथियार दिखाई दे रहे है।
वहीं पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इस घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। पीड़ितों के परिजनों और पड़ोसियों ने बताया कि तड़के करीब 2 बजे 6 अज्ञात हमलावर हथियारों से लैस मोहल्ला रामगढ़िया में परमजीत, पुत्र हरिदास के घर की दीवारें फांदकर अंदर दाखिल हुए। इस दौरान पारिवारिक सदस्यों की नींद खुल गई।
जब वे देखने उठे कि कौन है, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर हथियारों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। चीख पुकार की आवाजें सुनकर पड़ोसी भी उठकर उनके घर आ गए, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए। पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि 10 मिनट में ही अज्ञात हमलावरों ने घर के मुखिया परमजीत, पत्नी राजेंद्र कौर, 2 बेटे गौरव कुमार और विक्की कुमार को बुरी तरह घायल कर दिया।
घायलों को पड़ोसियों ने आदमपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि राजेंद्र कौर की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जालंधर रेफर किया गया। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रहीं हैं। लेकिन फिलहाल सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस के मुताबिक निजी रंजिश का मामला हो सकता है। अलावलपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज परमजीत सिंह ने बताया कि घायलों के बयान ले लिए गए हैं। हमलावरों को जल्द काबू कर लिया जाएगा।