जालंधर, ENS: थाना 8 के अंतर्गत आते पठानकोट चौक के पास देर रात ट्रक में 7 गायों को संदिग्ध अवस्था में ले जाते चालक को हिन्दू संगठनों ने रोक लिया और उस हंगामा के दौरान बात लड़ाई झगड़े तक पहुंच गई। गुस्से में हिन्दू संगठनों के लोगों ने चालक सहित कंडक्टर से साथ मारपीट की ओर थाना 8 की पुलिस के हवाले कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद गौ रक्षकों व शिवसेना नेताओं हंगामा कर करना शुरू कर दिया और सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना 8 की जांच में जुट गई।
संयुक्त गऊ रक्षा दल जिला प्रधान इंद्रजीत ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित ट्रक में गाँव को संदिग्ध हालत में तस्करी के लिए लेकर जा रहा है जिसके बाद उन्होंने शिव सेना नेता नरेंद्र सहित शिव सैनिकों को साथ लेकर पठानकोट चौक के पास ट्रक चालकों को रोका चालक कहने लगा कि ट्रक में कुछ नहीं है।
लेकिन ट्रक के डाले को खोलकर देखा तो उसके अंदर स्थित सात गाएं संदिग्ध हालात में मिली, जिसकी सूचना उन्होंने थाना 8 की पुलिस को दी। थाना 8 के जांच अधिकारी एएसआइ गुरमेल सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद जांच की जा रही है ट्रक के चालक के सारे बिल चेक किए जा रहे है फिलहाल तस्करी का कोई मामला सामने नहीं आ रहा। वह टीम सहित जांच में जुटे हुए हैं अगर कोई खामी सामने आती है तो वह बनती कार्रवाई जरूर करेंगे।
