जालंधर, ENS: गायों से भरे एक ट्रक को हिंदू संगठनों ने पुलिस की मदद से देर रात काबू किया है। ट्रक में 50 के करीब गाय लदी हुई थी। हिंदू संगठनों का आरोप है कि इन गायों को काटने के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन अभी तक साफ नहीं हो पाया कि गायों को किस मकसद के लिए ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा था।
इस संबंधी मौके पर पुलिस अधिकायिरों से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक ट्रक जिसका नंबर यूपी 11 बीटी 8971 है। जिसमें गायों को लादकर ले जाया जा रहा है। जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते उन्होंने जालंधर के रेरू पिंड के पास ट्रक को रोककर अपने कब्जे में लिया। जांच के दौरान ट्रक में से 50 गाय मिली, जिन्हें मौके से ट्रक से निकाला गया। इस दौरान कई गाय जख्मी हालत में मिली है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच जारी है जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
वहीं ट्रक ड्राइवर का कहना है कि वह यूपी में कुलिया से गाय लेकर आ रहा था, जिसे खरड़ लेकर जाना था। वहां मंडी में इन गायों को बेचा जाना था। उसने बताया कि वह 15 दिन पहले ही यह ट्रक चलाने लगा है। इससे पहले वह सहारनपुर में काम करता था। यह गाय सतनाम और सरफराज की है। फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर और उसके साथी को हिरासत में ले लिया है, पूछताछ जारी है जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।