जालंधर, ENS: ज़िला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस जालंधर हाई अलर्ट पर है। वहीं, ज्वाइंट सीपी संदीप शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कल होने जा रहे चुनाव में सभी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। चुनाव संबंधी सभी दिशा-निर्देश दिये गया है। जिससे चुनाव को निष्पक्ष कराया जा सके।
इसके बाद कहा कि कमिश्नरेट पुलिस जालंधर चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों कड़ी नज़र रखेेंगे। वहीं, जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर खुद फील्ड में पहुंचीं और चुनाव कराने की सभी तैयारियों संबंधी चेक किया। पुलिस कमिश्नर के सख्त निर्देशों पर चुनाव क्षेत्र का हर पोलिंग स्टेशन और नाका पॉइंट निगरानी में रहेगा।
CP जालंधर ने सभी पॉइंट और स्टेशनों को चेक किया, जहां उन्होंने सभी पुलिस कर्मचारियों को चुनाव के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पंजाब चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों से अवगत कराया।