जालंधरः रेल विभाग ने 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटेड किया है। रेल विभाग ने भारी बारिश के कारण इन 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटेड किया है। 3 ट्रेनों को जालंधर कैंट से और 2 पठानकोट से शॉर्ट टर्मिनल हुई हैं। गाड़ी संख्या 22431 सूबेदारगंज से चल कर मार्टियर कैप्टेन तुषार महाजन JCO 16 तारिक से शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गए।

इसी के साथ 19803 कोटा से कटरा जानी वाली भी शॉर्ट टर्मिनेटेड और 12331 हावड़ा से जम्मूतवी को जालंधर कैंट से शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गया है। गाड़ी संख्या 19225 भगत की कोठी से जम्मूतवी और 19224 जम्मूतवी से साबरमती को पठानकोट से शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गया है। वहीं इन ट्रेनों के शॉट टर्मिनेटेड होने के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।