जालंधर, ENS: देश भर में 15 अगस्त को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस द्वारा नाकेबंदी करके आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है। वहीं बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है और उनके बैग की तालाशी ले रही है। इसी के चलते आज रेलवे स्टेशन पर डीसीपी नरेश डोगरा, एसीपी आतिश भाटिया, जीआरपी और आरपीएफ, स्क्वायड डॉग की टीम द्वारा ट्रेन से आने वाले यात्रियों की चैकिंग की जा रही है। वहीं उनके बैग की गहनता से तालाशी ली जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्वंतत्रता दिवस को लेकर शहर के मेन एंट्री प्वाइंट पर नाकेबंदी करके बाहरी राज्यों व जिलों से आने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है। दूसरी ओर उनके द्वारा आज रेलवे स्टेशन पर बाहरी जिलों व राज्यों से आने वाले यात्रियों की तालाशी ली जा रही है। उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो वह तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि किसी भी शरारती अनसंर को माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
दूसरी ओर डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल द्वारा आज गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में रिहर्सल का आयोजन किया गया। जहां डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। उन्होंने कहा कि आज फुल ड्रेस रिहर्सल में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर कार्यक्रम की सफलता की झलक पहले ही दे दी है।
करीब 2000 से अधिक बच्चे विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और मार्च पास्ट में भाग लेंगे। कार्यक्रम की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए 1000 से अधिक पुलिस कर्मचारी और अधिकारी लगातार तैयारियों में जुटे हैं। प्रशासन ने ट्रैफिक को लेकर भी व्यापक योजना तैयार की है और एक रोड मैप जारी किया गया है, ताकि किसी प्रकार की यातायात समस्या उत्पन्न न हो। स्थानीय प्रशासन और आयोजन समिति ने लोगों से समय पर पहुंचने और सहयोग बनाए रखने की अपील की।