जालंधरः जालंधर देहात के थाना गोराया की पुलिस ने दुबई से चलाई जा रहे हैं हवाला रैकेट का पर्दाफाश करके 56 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं। इस दौरान पुलिस ने 3 लोगों को कार सहित गिरफ्तार किया है। थाना गोराया की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।
Read in English:
Hawala Network Linked to Dubai Busted in Jalandhar; Rs 56 Lakh in Cash Seized
जानकारी देते हुए थाना गोराया के एसएचओ सिकंदर सिंह ने बताया कि 12/13 सितंबर की मध्य रात्रि को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर चौकी रुड़का कलां के इंचार्ज एएसआई अमनदीप के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी करके आने जाने वाले गाड़ियों की चेकिंग करनी शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को रोका, जिसमें 3 युवक सवार थे, जब उनसे नाम पूछे गए तो पहले ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम शुभम निवासी होशियारपुर, साथ वाली सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम हरमन सिंह, और पिछली सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम करण कुमार बताया, जब पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की तो इंडियन करेंसी के 56.61 लाख रुपए गाड़ी से बरामद हुए।
थाना प्रभारी सिकंदर सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने माना कि यह पैसा दुबई में रहने वाले थॉमस सालवी ने भेजा है। इन पैसों को लेकर तीनों युवक कोई भी सबूत पेश नहीं कर पाए। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह हवाला के पैसे हैं जिन्हें लेने के लिए इन्होंने कोड रखा हुआ था जिसमें ₹10 का एक नोट जो आधा कटा हुआ है उसे दिया और आधा कटा हुआ नोट उस व्यक्ति को दिया जिससे पैसे मिलने थे। यह पैसे लुधियाना के एसआरके कारोबारी को ₹10 का आधा कटा हुआ नोट दिखाकर लेकर आए थे। इसके बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के वरिष्ठ अधिकारी को सूचित कर दिया है। वही तीनों को 3 दिन के लिए नोटिस जारी किया है अगर पूछताछ में कुछ भी सामने आता है तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।