जालंधर, ENS: त्यौहारी सीजन शुरू होते होते ही स्टेट इंटेलिजेंस विंग की टीम हरकत में आई है। दरअसल, जीएसटी विभाग द्वारा टैक्स चोरी की घटनाओं को लेकर पैनी नजर रखी जा रही है। स्टेट टैक्स की टीम द्वारा भोगपुर में दुकान पर रेड की गई। स्टेट इंटेलिजेंस विंग के निदेशक जसकरण सिंह बराड़ के निर्देश पर स्टेट टैक्स के वरिष्ठ अधिकारी दिलबाग सिंह चीमा के नेतृत्व में टीम ने रेलवे रोड स्थित बहल बर्तन भंडार पर छापेमारी की। इस टीम में डीएस चीमा के अलावा सुखजीत सिंह, भुपिंदर भट्टी, हरजिंदर सिंह और अनमोल भगत मौजू रहे।
छापामारी की सूचना मिलते ही रेलवे रोड और आसपास के कई दुकानदार मौके पर एकत्र हो गए और उन्होंने कार्रवाई का कड़ा विरोध किया। भोगपुर एसोसिएशन के चेयरमैन और दुकानदार के भाई विशाल बहल ने कहा कि वे और उनके साथी व्यापारी लंबे समय से सीएनजी प्लांट का विरोध कर रहे हैं और इसी कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें 3 दिन पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी थी कि यदि वे सीएनजी प्लांट के मुद्दे से पीछे नहीं हटे तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
उनका आरोप है कि यह छापेमारी एक स्थानीय राजनीतिक नेता की शह पर की गई। इस दौरान पंजाब जीएसटी विभाग के एसीटी जतिंदर जोहल भी मौके पर पहुंचे और दुकानदारों को समझाया। लगभग दो घंटे तक चली इस कार्रवाई में विभाग की टीम ने दुकान का पूरा स्टाक नोट किया और जांच की प्रक्रिया शुरू की। टीम प्रमुख डीएस चीमा ने बताया कि यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर की गई है और इसकी लिखित कापी दुकानदार को भी दी गई थी। उन्होंने कहा कि स्टाक की वेरिफिकेशन प्रक्रिया चल रही है और आवश्यक मिलान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।