जालंधर, ENS: महानगर के बस स्टैंड के पास स्थित साईं ओवरसीज एजुकेशन सर्विस के दफ्तर में जीएसटी विभाग की टीम ने दबिश दी। इस दौरान दफ्तर में कर्मियों में हड़कंप मच गया। विभाग द्वारा दफ्तर में दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। वहीं मीडिया के घटना स्थल पर पहुंचने की सूचना मिलने पर दफ्तर सिक्योरिटी गार्ड द्वारा शटर को बंद कर दिया गया।
इस दौरान जब सिक्योरिटी गार्ड से पूछा गया तो उसने कहा कि कुछ समय पहले ही जीएसटी विभाग की टीम दफ्तर में पहुंची है। जिसके बाद उन्होंने जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया गया है।
वहीं दफ्तर का स्टाफ भी इस रेड के दौरान मीडिया को देखकर मौके से अंदर बैठ गया और बाहर शटर को सिक्योरिटी गार्ड द्वारा ताला जड़ दिया गया है। बताया जा रहा हैकि दोपहर के समय जीएसटी विभाग की टीम साईं ओवरसीज के दफ्तर में पहुंची थी पिछले काफी समय से विभाग द्वारा रिकार्ड को खंगाला जा रहा है। अभी कोई अधिकारी भी इस कार्रवाई को लेकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है।