जालंधर, ENS: पिम्स अस्पताल के बाहर कुछ दिन पहले शिवसेना नेता के गनमैन की ओर से फर्जी नाका लगाया गया था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुई थी। इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस कमिश्नर ने एक्शन लेते हुए शिवसेना नेता के गनमैन कॉन्सटेबल मनी कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया था। हालांकि इस मामले में पुलिस उसके 2 अन्य साथियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक दोनों व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
वहीं आज सिख जत्थेबंदियां इस मामले को लेकर पुलिस कमिशनर दफ्तर पहुंची है। शिकायत में जत्थेबंदियों ने शिवसेना नेता विनय कपूर, मोहित अंगुराल और कांस्टेबल मनी कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस को मांग पत्र देते हुए कहा कि 24 तारीख की घटना और वह इस मामले को लेकर 3 दिन से अधिकारी को मिलने का समय मांग रहे थे, लेकिन कोई नहीं मिल रहा था। सिख नेता ने कहा कि कांस्टेबल मनी कुमार वह व्यक्ति है जो पहले भी 2 से 3 बार विवादों में आ चुका है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह फास्टफूड की दुकान पर जाकर फ्री खाना खा रहा है। जत्थेबंदियों की मांग है कि कांस्टेबल को लाइन हाजिर नहीं बल्कि डिसमिस किया जाए।
उन्होंने कहा कि अगर कांस्टेबल को डिसमिस नहीं किया गया तो वह उसके खिलाफ मोर्चा खोलेंगे और उसे डिसमिस करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सिख नेता ने कहा कि पंजाब में कई जगह लोगों की हत्याए हो रही है और ऐसे में उनकी सिक्योरिटी की मांग को गलत नहीं ठहराते, लेकिन सिक्योरिटी की आड़ में फर्जी नाका लगाकर कार्रवाई करना गलत है। इस दौरान शिवसेना नेता विनय कपूर को लेकर कहा कि वह सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए धमकी दे रहा हैकि पुलिस के साथ गलत हो रहा है। ऐसे में आज सिख जत्थेबंदियों ने 4 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर मांग पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
